20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के चलते वर्चुअल होगा ‘कार्टिस्ट फेस्टिवल’

ऑटोमोबाइल आर्ट फेस्ट देशभर में रखता है खास पहचान, एग्जीबिशन, टॉक शो, वर्कशॉप और क्रिएटिविटी एक्टिविटीज होगी पूरी तरह वर्चुअल

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना के चलते वर्चुअल होगा 'कार्टिस्ट फेस्टिवल'

कोरोना के चलते वर्चुअल होगा 'कार्टिस्ट फेस्टिवल'

जयपुर. ऑटोमोबाइल आर्ट में खास पहचान रखने वाला जयपुर का 'कार्टिस्ट फेस्टिवल' इस बार पूरी तरह से वर्चुअल तरीके से आयोजित होगा। कार्टिस्ट के संस्थापक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि इस बार यह फेस्ट 27 से 30 नवम्बर तक वुर्चअल आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि लोगों में कला व ऑटोमोबाइल के जुनून को कायम रखने के लिए हमने इस वर्ष कार्टिस्ट फेस्टिवल को टालने के बजाय वर्चुअल आयोजित करने का फैसला किया है। फेस्टिवल के दौरान प्रतिभागियों के लिए विभिन्न आयोजन, कार्यशालाएं, रचनात्मक गतिविधियां व म्यूजिकल सेशन वर्चुअल ही प्लान किया गया है। फेस्टिवल के विविध सत्रों के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी व ऐसी अन्य आपदाएं कला जगत को किस प्रकार प्रभावित करती हैं।

ये एक्टिविटी होगी खास

- वर्कशॉप

कार्टिस्ट की ओर से फोटोग्राफी, कैरिकेचर, डिजिटल आर्ट, कार डिजाइनिंग, ट्रायल आर्ट, स्केच, वॉटर कलर व रेस्टोरेशन जैसे विषयों पर एजुकेशनल वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी।

- एग्जीबिशन
कार्टिस्ट फेस्टिवल के दौरान ऑटोमोबाइल तथा आर्ट विद सस्टेनेबिलिटी जैसे विषयों पर युवा कलाकारों के लिए आठ सोलो एग्जीबिशन आयोजित की जाएंगी।

- प्लेनरी सेशन / टॉक सेशन

इनमें कला एवं ऑटोमोबाइल क्षेत्र के प्रख्यात व्यक्तियों की ओर से इस इंडस्ट्री के भविष्य पर चर्चा की जाएगी।

- संगीत कार्यक्रम
फेस्टिवल में क्लासिकल व म्यूजिकल बैंड्स की ओर से लाइव प्रस्तुतियां दी जाएगी।

- इंस्टॉलेशन

सस्टेनेबिलिटी का संदेश देने के लिए कबाड़ व व्यर्थ वस्तुओं को जोड़कर विशेष इंस्टॉलेशन तैयार किए जाएंगे।

- लाइव पेंटिंग
'कला एवं ऑटोमोबाइल में सस्टेनेबिलिटी' विषय पर लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता होगी, जिसमें देशभर के कलाकार शामिल होंगे।

- लाइव कार पेंटिंग

फेस्टिवल के एक मुख्य आकर्षण के तौर पर देशभर के कलाकारों के साथ मिलकर कुछ कारों को पेंट किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

पत्रिका प्लस

ट्रेंडिंग