डॉ. सालुंखे के किरदार ने मेरी पहचान घर-घर तक पहुंचाई : नरेन्द्र गुप्ता
कलानेरी आर्ट में आयोजित बतियन की गली में हुए रूबरू
जयपुर
Published: February 20, 2022 09:28:41 pm
अनुराग त्रिवेदी जयपुर. रंगकर्मी और थिएटर इन एजुकेशन एक्सपर्ट प्रियदर्शिनी मिश्रा के चर्चित टॉक शो ‘बतियन की गली’ में टीवी के चर्चित एक्टर नरेन्द्र गुप्ता रूबरू हुए। कलानेरी आर्ट गैलेरी में आयोजित इस कार्यक्रम में नरेन्द्र गुप्ता ने अपने एक्टिंग कॅरिअर के अलावा थिएटर के दिनों को याद किया और लोगों से इसे साझा किया। टीवी शो सीआइडी में डॉ. सालुंखे के किरदार पर उन्होंने कहा कि इस किरदार ने मुझे कई साल तक घरों तक पहुंचाए रखा, लोगों से जबरदस्त प्यार मिला। यहां तक की सीआइडी की फैन स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी रही, उन्होंने मुझे अपना छोटा भाई माना और आखिरी समय तक अपना प्यार देती रहीं। उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी।
असली सुकून थिएटर से
नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उनके घरवाले उन्हें डाक्टर बनाना चाहते थे, मैं अभिनेता बन गया लेकिन डाक्टर बनने का सपना सीआईडी सीरियल के जरिए पूरा हो गया। गुप्ता ने स्क्रीन और रंगमंच के अनुभव साझा करते हुए कहा कि टीवी-फिल्मों से उन्हें नाम और शोहरत मिली, लेकिन आज भी रंगमंच से ही सुकून मिलता है। जयपुर में जल्द ही कुछ रंगकर्म से जुड़ा करने का मानस है और मेरे रंगकर्मी दोस्त भी इसमें पूरा सहयोग करेंगे, इसकी उम्मीद है। गौरतलब है कि नरेंद्र गुप्ता अदालत, कहता है दिल, पिया का घर आदि धारावाहिकों के अलावा उड़ान, तू चोर मैं सिपाही, तुम मिलो तो सही, स्कूल जैसी कई फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं।
प्रणु शुक्ला को कर्मठ युवा सम्मान
बतियन की गली आयोजन समिति की ओर से इस का का ‘कर्मठ युवा’ सम्मान साहित्य के क्षेत्र में प्रणु शुक्ला को दिया गया। इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता, प्रियदर्शनी मिश्रा, संयोजक कपिल शर्मा,सौम्या विजय शर्मा और शो की संरक्षक नीता उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद रहे।

डॉ. सालुंखे के किरदार ने मेरी पहचान घर-घर तक पहुंचाई : नरेन्द्र गुप्ता
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
