
फेरबदल (फोटो सोर्स :Social Media)
IPS Transfer: सरकर ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गृह पुलिस विभाग ने आठ आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना सूची जारी की है। सूची में 2021, 2022 और 2023 बैच के अफसरों का नाम शामिल है। राज्य सरकार ने परीवीक्षाधीन अधिकारियों की प्रशिक्षण उपरांत यह आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के मुताबिक, IPS ईशु अग्रवाल रायपुर आजाद चौक CSP होंगे। IPS धर्मेंद्र सुमंत कुमार को राजनांदगांव से सरगुजा भेजा गया है। आईपीएस मयंक मिश्रा को सरगुजा से रायगढ़, आईपीएस हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया। IPS राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा, IPS वांसल जैन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव, IPS अभिषेक चंद्रवेद्ती को रायपुर से धमतरी, IPS गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया है।
Published on:
30 Jul 2025 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
