24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंद्रह मिनट में कविता लिखकर मां को सुनाई थी ‘मां तुम भी गलत हो सकती हो’

- जयपुर की अनामिका जोशी बनीं रातोंरात यूट्यूब स्टार- मां पर सुनाई एक कविता तेजी से हो रही है वायरल

2 min read
Google source verification
anamika joshi

anamika joshi youtube star

जयपुर. मदर्स डे के बाद जयपुर में बना एक एेसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक यंग लेडी 'मां तुम भी गलत हो सकती हो' शीर्षक से कविता पाठ कर रही है। इस वीडियो ने शहर की अनामिका जोशी को रातोंरात यूट्यूब स्टार बना दिया है। अभी तक इस वीडियो को यूट्यूब पर साढ़े चार लाख व्यूज मिल चुके हैं और अन्य प्लेटफॉम्र्स पर भी लाखों व्यूज मिल रहे हैं। जयपुर में यह वीडियो द साहित्य प्रोजेक्ट के तहत आयोजित हुए 'अम्मीÓ इवेंट के तहत शूट किया गया था। इस कविता को परफॉर्म करने वाली अनामिका ने पत्रिका प्लस से खास बातचीत की।

मां बहुत पैशनेट रही हैं
कॉपीराइटर और एंटरप्रेन्योर अनामिका कहती हैं कि ए.आर.रहमान और जस्टिन बीबर के इंडिया टूर के लिए हम मर्चेंडाइज बना चुके हैं। एक कॉपीराइटर के तौर पर मैं शब्दों से पिछले ११ साल से रूबरू हो रही हूं। २७ अप्रैल को मैंने यह कविता अगले दिन होने वाले इवेंट में परफॉर्मेंस के लिए लिखी थी और महज १५ मिनट ही इसे पूरा कर लिया था और लिखते ही सबसे पहले मां को सुनाई, तो वे रोने लगीं। मैं भी सुबक पड़ी, फिर मुझे पता चल गया कि यह कविता कहां तक जाने वाली है। दरअसल, मैंने नौ साल पहले मां के बर्थडे पर सबसे पहले कविता लिखी थी। मेरी मां प्रोफेशन को लेकर बहुत पैशनेट रही हैं, लेकिन हमारी तरफ से उन्हें हमेशा ना ही मिली। यहां तक कि एक बार उन्हें विदेश घूमने तक का मौका मिला, लेकिन उन्होंने हमारे लिए अपना पैशन सेक्रिफाइस कर दिया। कई बार हमने उन्हें रोका, लेकिन अब लगता है कि यदि हमने उन्हें उनकी फ्रीडम दे दी होती, तो शायद आज वे बहुत बड़े मुकाम पर होतीं।

एेसे मिल रहे हैं रिस्पॉन्स
अनामिका कहती हैं कि उन्हें मैसेजेज और कमेंट्स के जरिए काफी सराहना मिल रही है। कई बच्चे गिल्ट फील कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हमसे यह पूरा वीडियो तक नहीं देखा जा रहा। एक ७४ साल की महिला ने मैसेज कर कहा है कि तुमने मेरे भावों को अपने शब्दों में पिरोया है। वहीं चंडीगढ़ की एक साइकोलॉजिस्ट ने दो हजार महिलाओं को एक वर्कशॉप में यह वीडियो दिखाया है। इस तरह के रिस्पॉन्स ने मुझमें एक नई ऊर्जा भर दी है।

मिल रहे हैं ऑफर्स
अनामिका कहती हैं कि यह मेरी पहली स्टेज परफॉर्मेंस थी। इससे पहले टिकटॉक पर २५० वीडियो डाल चुकी थी। जब स्टेज पर गई तो लग रहा था कि यही वो ऑडियंस है, जिस तक मेरी बात आसानी से पहुंच जाएगी। थोड़ी देर बात मैं बहुत सहज हो गई थी। मेरी डेस्टिनी मुझे स्टेज परफॉर्मेंस तक लेकर आई है, अब कई स्टोरीटेलर मुझसे संपर्क कर रहे हैं। सर्किल क्रिएट कर रही हूं और अब परफॉर्मेंस के लिए समय निकालूंगी।