
जयपुर की मशहूर सिंगर हिमानी बैरवा ने दी सेलिब्रिटी सिंगर व आर्टिस्ट बी प्राक के साथ परफॉरमेंस
जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर की रहने वालीं सिंगर हिमानी बैरवा ने हाल ही में जबलपुर के कटनी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप सिंगर बी प्राक के साथ में परफॉर्मेंस दी है। सिंगर हिमानी ने बताया कि मैंने बी प्राक के साथ उनके सुपरडुपर हिट ट्रैक "फिलहाल" पर परफॉर्म किया। जिसको सभी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। इस इवेंट में दोनों के बीच काफी अच्छी जुगलबंदी देखने को मिली, जिसकी सभी लोगों ने काफी सराहना की।
गौरतलब है कि हिमानी इस शहर की म्यूजिक इंडस्ट्री में से एक राइजिंग सेलिब्रिटी है, जो शुरुआत से ही अपने मुकाम को पाने के लिए काफी मेहनत करती आई हैं। हिमानी ने अब तक म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी कम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके द्वारा गाया गया ऑरिजिनल सॉन्ग लड़की स्टार है को वन मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस गाने में हिमानी के साथ टीवी एक्टर पारस कलनावत ने अभिनय किया है। यह गाना उनके करियर का एक माइलस्टोन साबित हुआ, जिसने हिमानी व उनके करियर को एक नया मोड़ दिया।
हिमानी अब तक 50 से ज्यादा कवर सॉन्ग्स अपनी आवाज दे चुकीं है। साथ ही हिमानी कई सारे पॉपुलर बॉलीवुड म्यूजिक वीडियोज को अपनी आवाज देकर कवर सॉन्ग के रूप रिलीज कर चुकी हैं। जिनमें फिलहाल, लैम्बोर्गिनी, पछताओगे, दिल तोड़ के, ज़रूरी था, इन्ना सोना, तारों के शहर, मिले हो तुम हमको, माना के हम यार नहीं जैसे सॉन्ग्स शामिल हैं।
- बी प्राक के साथ शहर की सिंगर हिमानी बैरवा ने दी म्यूजिकल प्रस्तुति।
-- गुलाबी नगरी जयपुर की फेमस सिंगर हिमानी बैरवा ने दिखाया सेलिब्रिटी सिंगर बी प्राक के साथ अपने सिंगिंग कौशल का हुनर।
Published on:
27 Feb 2022 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
