25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के सर्टिफिकेशन के साथ देश की टॉप यूनिवर्सिटी से मिलेगी स्कॉलरशिप

मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को मिल सकेगा फायदा

less than 1 minute read
Google source verification
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के सर्टिफिकेशन के साथ देश की टॉप यूनिवर्सिटी से मिलेगी स्कॉलरशिप

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के सर्टिफिकेशन के साथ देश की टॉप यूनिवर्सिटी से मिलेगी स्कॉलरशिप

जयपुर. नेशनल स्काॅलर्स ग्रुप छत्तीसगढ़ के साथ देशभर के मैनेजमेंट स्टूडेंट्स के लिए एक स्काॅलरशिप प्राेग्राम शुरू कर रहा है। प्रदेश के ऐसे बच्चे जो एमबीए के बाद कॅरियर को एक नई उंचाई देना चाहते हैं उनके लिए ये एक अच्छा मौका साबित हो सकता है। इसके तहत देशभर के हाेनहार स्टूडेंट्स काे एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के लिए स्काॅलरशिप दी जाएगी। स्टूडेंट्स को डाटा साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक्स, बैंकिंग एंड फाइनेंस, एचआर और मार्केटिंग जैसी स्ट्रीम से एमबीए करने का मौका दिया जाएगा।

किसे मिलेगी स्कॉलरशिप
इस स्पेशल प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स के पास 10वीं, 12वीं औरर ग्रेजुएशन में 60 परसेंट मार्क्स हाेना अनिवार्य है। कैट, जैट और मैट के परसेंटाइल और जीमैट स्काेर के आधार पर स्टूडेंट्स काे स्काॅलरशिप के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने ये टेस्ट नहीं दिए हैं, उनके लिए टेस्ट भी कंडक्ट किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ऑनलाइन के सर्टिफिकेशन और देश की जानी-मानी एसआरएम यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों से स्टूडेंट्स को पढ़ने और सीखने का मौका मिलेगा। इसमें इंजीनियरिंग, बीबीए, बीकाॅम सहित किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स अावेदन कर सकते हैं। स्काॅलरशिप के लिए bit.ly/youthscholar पर रजिस्ट्रेशन करना हाेगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स काे एमबीए की पढ़ाई पूरी करने में अगर एजुकेशन लोन की जरूरत हो तो उसके लिए भी सहयोग दिया जाएगा।l