
नितिन गुप्ता और नीतीश गुप्ता के 'इश्क निभावा' को 48 घंटे में 2.2 मिलियन हिट
जयपुर. गायक-गीतकार नितिन गुप्ता ने हालही में अपना नया गाना इश्क निभावा रिलीज किया है। टीवी के लोकप्रिय अभिनेता शक्ति अरोड़ा और दिव्या अग्रवाल अभिनीत इस गाने का नाम 'इश्क निभाव' है जो की एक रोमांटिक गीत है। उत्तराखंड के रहने वाले नितिन को राजकुमार राव और कृति खरबंदा अभिनीत फिल्म शादी में जरूर आना के गाने 'रोयी जंदे नैना' से प्रसिद्धि मिली थी, इश्क निभाव के लिए गायिका रूपाली जग्गा ने भी प्लेबैक किया है।
नितिन ने बताया कि इश्क निभाव एक दुखद रोमांटिक सॉन्ग के रूप में प्रतीत होता है, जो दर्शाता है कि इस कठिनाई के वक्त लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कितने लम्बे समय तक संघर्ष करना पड़ता है, जो कोविडकाल के संघर्षों को परिभाषित करता है। इश्क निभाव का संगीत नितीश गुप्ता की ओर से दिया गया है, जो की दर्शकों को बहुत ही कर्णप्रिया लग रहा है । नितीश गुप्ता अपने अर्टिस्ट नाम मान्नु के नाम से प्रचलित हैं, मन्नू ने गीत के बोल भी लिखे हैं। नितिन कहते हैं कि रुपाली एक अभूतपूर्व गायिका हैं और साथ काम करने के लिए एक अद्भुत सह-कलाकारा भी हैं। उन्होंने अपनी उपस्थिति से गाने में चार चांद लगा दिया।
गुप्ता ब्रदर्स के कॉलोब्रेशन में यह दूसरा गीत है, उनका पहला प्रोजेक्ट 'मेरा बालम' था, जिसमें बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रोहन मेहरा ने अभिनय किया था। नितिन कहते हैं, हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो बिना कुछ कहे गाने के विषय को सहजता से सही ठहरा सके और हमने शक्ति और दिव्या को चुना। इश्क निभाव के बाद नितिन कुछ सिंगल्स रिलीज करने वाले हैं, जिसमें एक पंजाबी कलाकार दीप मनी के साथ उनका अगला कॉलोब्रेशन होगा।
Published on:
11 Aug 2021 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
