
ऑफलाइन लिटरेरी सेशन और म्यूजिक स्टेज का एक ही होगा वैन्यू
अनुराग त्रिवेदी
जयपुर. दुनियाभर में अपनी खास पहचान रखने वाला जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) का 15वां संस्करण गुलाबी शहर में हाइब्रिड अंदाज में आयोजित होने को लेकर पूरी तरह तैयार है। इस बार फेस्टिवल का आयोजन होटल क्लार्क्स आमेर में हो रहा है। यह फेस्टिवल 5 मार्च से 14 मार्च 2022 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कार्यक्रमों का आयोजन ऑफ-लाइन और ऑनलाइन मोड में होगा। कई साल बाद यह ऐसा मौका होगा, जहां लिटरेरी सेशन और जयपुर म्यूजिक स्टेज के इवेंट एक ही वैन्यू पर होंगे। जेएलएफ की शुरुआत में ऐसा देखने को मिला था। 10 से 12 मार्च तक आयोजित होने वाले जयपुर म्यूजिक स्टेज में अनिरुद्ध वर्मा, अद्वैता, कुतले खां प्रोजेक्ट, भंवरी देवी, आदि जैसे संगीत कलाकारों और बैंड्स की विशेष प्रस्तुतियां होंगी।
हरियाली के बीच होगा साहित्य का आदान-प्रदान
टीमवर्क आर्ट्स के डायरेक्टर और जेएलफ के प्रोड्यूसर संजॉय के रॉय ने कहा कि 15वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के साथ टीमवर्क आर्ट्स जयपुर शहर में वापसी करने के लिए उत्साहित है। होटल क्लार्क्स के सुंदर लॉन, कई एकड़ हरियाली और ओपन स्पेस में ज्ञान और विचारों का आदान-प्रदान होगा। यह पुस्तक प्रेमियों के लिए एक अनोखा अनुभव होगा। यहां सेशंस के साथ म्यूजिक के कार्यक्रम होंगे, जो एक अनूठा माहौल तैयार करेंगे। जेएलएफ दुनिया भर के 250 से अधिक वक्ताओं, लेखकों, विचारकों और लोकप्रिय सांस्कृतिक आइकन्स की मेजबानी करेगा।
कविता कला, संस्कृति और साहित्य का एक अभिन्न अंग है, और व्यापक संदर्भ में, यह एक सभ्यता की विरासत को दर्शाती है। इस साल हाइब्रिड होने के लिए पूरी तरह तैयार, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 में समकालीन दुनिया के कुछ सबसे लोकप्रिय कवि शामिल होंगे। महोत्सव कविता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालने वाले विभिन्न सत्रों की पेशकश करेगा।
Published on:
17 Feb 2022 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
