25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणधीर कपूर की मौजूदगी में होगा राहुल रवैल का सम्मान

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) 2022 में मिलेगा अवॉर्ड, रवैल ने लिखी है पुस्तक राज कपूर - द मास्टर एट वर्क

less than 1 minute read
Google source verification
रणधीर कपूर की मौजूदगी में होगा राहुल रवैल का सम्मान

रणधीर कपूर की मौजूदगी में होगा राहुल रवैल का सम्मान

जयपुर. रिफ फिल्म क्लब की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आठवां संस्करण 25 से 30 मार्च को आयोजित किया जाएगा और राजस्थान दिवस का जश्न भी मनाएगा। रिफ के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष रिफ में राज कपूर - द मास्टर वर्क पुस्तक लिखने वाले राइटर-डायरेक्टर राहुल रैवल को बेस्ट ऑथर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। पिक अ बुक के इनिशिएटिव सिनेमा एंड बुक्स - अ बॉउंडलेस रिलेशनशिप के तहत एक टॉक शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमे इस किताब के माध्यम से राज कपूर के जीवन को और नजदीकी से देखा और समझा जा सकेगा। इस टॉक शो में राज कपूर की बायोग्राफी के लेखक राहुल रवैल और रणधीर कपूर मौजूद रहेंगे और दिलचस्प किस्सों के साथ दर्शको के साथ रू-ब-रू होंगे। इस किताब का फोरवर्ड रणधीर कपूर ने लिखा है।
अपूर्व असरानी ने दिया था पुस्तक लिखने का आइडिया
राहुल रवैल ने कहा कि शुरुआत में इस बायोग्राफी को लिखने का आइडिया अपूर्व असरानी द्वारा सुझाया गया था। अपूर्व 'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' के लेखक हैं। राज कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल बिताए थे और अभिनय के अलावा, उन्होंने कैमरे के पीछे एक निर्देशक की भूमिका भी बखूबी निभाई थी। उन्होंने 1947 में मधुबाला के साथ ‘नीलकमल’ में लीड रोल से शुरुआत की थी। उनकी फिल्म ‘बूट पोलिश’ और ‘आवारा’ के लिए दो बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट किया गया था।

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) 2022 में मिलेगा अवॉर्ड, रवैल ने लिखी है पुस्तक राज कपूर - द मास्टर एट वर्क राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) 2022 में मिलेगा अवॉर्ड, रवैल ने लिखी है पुस्तक राज कपूर - द मास्टर एट वर्क, जोधपुर में होगा आयोजन