
रेनल चतुर्वेदी ने अमरीका के वॉलमार्ट में बनाई अपनी पहचान
जयपुर. दुनिया भर में भारतियों के नाम का परचम लहराता ही जा रहा है। सिर्फ पुरुष ही नहीं अब महिलाएं भी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रही हैँ। इसी तरह भारत में गुजरात के कलोल से लेकर अमरीका के शिकागो तक अपने नाम का डंका बजने वाली रेनल चतुर्वेदी आजकल चर्चा में हैं। अमरीका की मल्टीनेशनल रिटेल कंपनी वॉलमार्ट में रेनल को उनके कंटेंट क्रिएशन की वजह से डिजिटल कोच के रूप में अपॉइंट किया गया है। अमरीका में अपनी बढ़ रही प्रसिद्धि के बावजूद रेनल का भारत के प्रति प्रेम कम नहीं हुआ है और आने वाले समय में इंटरनेशनल कॉलोब्रेशन के साथ साथ रेनल भारतीय कलाकारों के साथ भी काम करने क लिए काफी उत्सुक हैं। रेनल को अमरीका में उनके ट्रेडिशनल अप्पेअरेंसेस और उनके लुक्स की वजह से भी काफी सराहना मिल रही है।
यही नहीं एक सफल अदाकारा होने के साथ-साथ रेनल चतुर्वेदी एक अच्छी डांसर और सिंगर भी हैं और अमरीकी कंपनी वालमार्ट की ओर से उनके चयनित के पीछे का सबसे बड़ा कारण रेनल का बहु प्रतिभाशाली होना भी है। सूचना है कि आने वाले समय में रेनल वालमार्ट के एक ऐसे प्रोग्राम का नेतृत्व भी कर सकती हैं, जिसमे इस प्रोग्राम को चालू करने के लिए वालमार्ट की ओर से कुछ ही कंटेंट क्रिएटर्स को अप्पोइंट किया जाएगा।
रेनल सन 2008 में अमरीका गई थी। जहां उन्होंने नार्थ कैरोलिना स्थित स्ट्रेयर यूनिवर्सिटी से अपनी शिक्षा पूरी करी। हालांकि रेनल भारत काफी कम समय से आ रही हैं, मगर हाल ही में अपने इंस्टाग्राम लाइव क दौरान उन्होंने अपने फैंस को यह बतलाया था कि उन्होंने भारत को अपने पहले गाने की शूटिंग क लिए चुना है, और यह बात भारत से उनके लगाव को दर्शाती है। रेनल के वीडियोस टिकटोक और इंस्टाग्राम पर काफी प्रचिलित हो रहे हैं और हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के ज़रिये उन्होंने यह भी बताया है कि वह कुछ गानों में भी नज़र आ सकती हैं ।
Updated on:
30 Jan 2022 11:01 pm
Published on:
30 Jan 2022 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
