25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपर मॉडल दीप्ती गुजराल और कैंडिस पिंटो बनेंगी शो स्टॉपर

हैंडलूम कॉर्पोरेशन का टाइम ट्रैवल थीम बेस्ड फैशन शो

less than 1 minute read
Google source verification
सुपर मॉडल दीप्ती गुजराल और कैंडिस पिंटो बनेंगी शो स्टॉपर

सुपर मॉडल दीप्ती गुजराल और कैंडिस पिंटो बनेंगी शो स्टॉपर


अनुराग त्रिवेदी
जयपुर. राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरएसएचडीसी) की ओर से 29 मार्च को हवा महल स्थित बैक यार्ड में आयोजित होने वाले फ़ैशन शो में सुपर मॉडल दीप्ती गुजराल और कैंडिस पिंटो रैम्प वॉक करेंगी। टाइम ट्रैवल थीम बेस्ड फैशन शो में करीब 100 नेशनल-इंटरनेशनल मॉडल्स कैटवॉक कर समर कलेक्शन रैंप पर प्रस्तुत करेंगे। ऑर्गेनाइजर एवं आरएसएचडीसी की सीएमडी नेहा गिरि ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के हैंडलूम व वीवर्स को प्रमोट करने के उद्देश्य से आयोजित फ़ैशन शो में कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला मुख्य अतिथि होंगे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी उपस्थित रहेंगे। शो डायरेक्शन अभिमन्यु करेंगे।

नए अंदाज में दिखेगा फैशन

नेहा गिरि ने बताया कि शो में वीवर्स कोटा डोरिया, चंदेरी, कॉटन जैसे हैंडलूम फ़ैब्रिक को नए तरीके से इंडियन वियर साड़ी, सूट, इंडो-वेस्टर्न कॉन्सेप्ट, ट्राउज़र्स जैकेट्स के रूप में नए कॉम्बिनेशन के साथ लेकर आएंगे। इसके साथ ही डिजाइन डवलपमेंट पार्टनर के तौर पर आछो जयपुर की ओर से ट्रेंडी ऑउटफिट प्रेजेंट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शो के दौरान राजस्थान में हैंडलूम की रीयल जर्नी, टाइम के साथ हैंडलूम में डवलपमेंट, वीवर्स के पारपंरिक तरीके और उसमें जुड़ते नए आयाम को खूबसूरती के साथ रैम्प वॉक के साथ दिखाया जाएगा।

11 अवॉर्ड विंनिग वीवर्स दिखाएंगे हैंडलूम के नए फ़ैशन ट्रेंड

शो में राजस्थान के 11 वीवर्स हैंडलूम फ़ैब्रिक पर अपने ट्रेडिशनल कॉन्सपेट को ट्विस्ट क्व साथ प्रजेंट करेंगे। नेहा गिरी ने बताया कि शो में जयपुर,कोटा,चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, के वीवर्स सांगानेरी ब्लॉक प्रिंट,अकोली ब्लॉक प्रिंट, बालोतरा ब्लॉक प्रिंट,मुगल ब्लॉक प्रिंट,अजरख ब्लॉक प्रिंट,मांगरोल कोटा,लहरिया के रंगों को लेकर आएंगे। पद्मश्री से समान्नित डेरा वाला वीवर के वाला भी नेशनल अवार्ड व स्टेट अवॉर्ड से सम्मनित वीवर्स अपनी कला को हैंडलूम के जरिये दिखाएंगे।