19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: छत्तीसगढ़ में बिना गर्भधारण किए गाय दे रही दूध, लोग मान रहे चमत्कार, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सामने आया है। यहाँ बिना गर्भधारण किए गाय के दूध देने लगी है। क्षेत्र के लोग इसे चमत्कार मानकर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Love Sonkar

Aug 23, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ में बिना गर्भधारण किए गाय दे रही दूध, लोग मान रहे चमत्कार, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

बिना गर्भधारण किए गाय दे रही दूध (Photo Patrika)

CG News: गाय का दूध देना आमतौर पर उसके गर्भधारण और बच्चे को जन्म देने से जुड़ा होता है। लेकिन अगर कोई कहता है कि "बिना गर्भधारण किए गाय दूध दे रही है तो इसके पीछे जरुरु कोई बड़ा कारण हो सकता है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सामने आया है। यहाँ बिना गर्भधारण किए गाय के दूध देने लगी है। क्षेत्र के लोग इसे चमत्कार मानकर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों यह भी कह रहे हैं कि यह कामधेनु गाय है। बता दें कि कामधेनु गाय को हिंदू धर्म में एक देवी माना जाता है।

दरअसल, जिले के पाली रोड दीपका का है. जहां धनंजय सिंह के घर में पली 4 साल की गाय ने बिना बछड़ा दिए ही दूध देना शुरू कर दिया है। आमतौर पर गाय केवल बछड़ा जनने के बाद ही दूध देती है, लेकिन इस दुर्लभ घटना ने गाय को लोगों की आस्था का केंद्र बना दिया है।

गाय के मालिक धनंजय सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से रात के वक्त जहां गाय को बांधा जाता था, वहां अगली सुबह रोज दूध गिरा हुआ दिखाई देता था। जब उन्होंने गाय को दुहा, तो वह सचमुच दूध देने लगी. इस खबर के फैलते ही आसपास के लोग उनके घर पहुंचने लगे और गाय को कामधेनु स्वरूप मानकर पूजा-पाठ कर आशीर्वाद ले रहे हैं।

पशु चिकित्सकों ने कहा

पशु चिकित्सकों का कहना है कि कभी-कभी हार्मोनल बदलाव या शारीरिक कारणों से गायों में बिना गर्भधारण किए दूध उतर सकता है, लेकिन यह बेहद असामान्य है।फिलहाल वैज्ञानिक कारणों से परे, गांव के लोग इसे ईश्वर का आशीर्वाद मान रहे हैं। दीपका का यह घर अब केवल एक पशुपालन स्थल नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए आस्था और कौतूहल का मिलन स्थल बन गया है।

सामान्य स्थिति में गाय दूध कैसे देती है?

  • गाय तभी प्राकृतिक रूप से दूध देती है जब वह **गर्भवती होती है और बछड़े को जन्म देती है।
  • गर्भधारण के दौरान और प्रसव के बाद, गाय के शरीर में प्रोलैक्टिन, ऑक्सीटोसिन जैसे हार्मोन बनते हैं जो दूध उत्पादन शुरू करते हैं।
  • जब बछड़ा दूध पीता है, तब भी शरीर में ऑक्सीटोसिन का स्राव होता है, जो दूध बहाव में सहायक होता है।

बड़ी खबरें

View All

Patrika Special News

ट्रेंडिंग