21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदूषण मुक्त दीवाली के लिए इन बच्चों ने इस अंदाज में की अपील, देखें तस्वीरें

कार्यशाला ‘देश अपनाएँ- सिटीजनशिप क्लब’ के तत्वाधान में आयोजित की गई।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Oct 25, 2019

Pollution free Diwali

उन्होंने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एक लघु नाटिका द्वारा संदेश दिया कि शराब, जुआ आदि को त्याग कर सुरक्षित एवं प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएँ। सिटीजनशिप क्लब के सदस्यों ने स्वनिर्मित कागज की लालटेन व ग्रीटिंग कार्ड विद्यालय के सहयोगी कर्मचारियों को प्रदान किए तथा सभी के लिए दीपावली मंगलमय हो, ऐसी कामना की।

Pollution free Diwali

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्राचार्या श्रीमती याचना चावला एवं श्रीमती रूपा प्रकाश उपस्थित रहीं। प्राचार्या ने इस अवसर पर विद्यालय के सभी सहयोगी कर्मचारियों को उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए धन्यवाद प्रकट करते हुए प्रदूषण रहित तथा सुरक्षित दीपावली मनाने का संदेश दिया।

Pollution free Diwali

सिटिजनशिप क्लब के सभी सदस्यों की प्रस्तुति को सराहा। साथ-ही-साथ बताया कि लघु नाटिका में प्रस्तुति की गई सभी अच्छी बातों जैसे मन तथा आत्मा की पवित्रता को बनाए रखते हुए हम समाज से अज्ञान के अंधकार को कैसे दूर कर सकते हैं।

Pollution free Diwali

कार्यशाला का संचालन दिव्य प्रभा एवं आनंद अग्रवाल द्वारा किया गया।