
उन्होंने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एक लघु नाटिका द्वारा संदेश दिया कि शराब, जुआ आदि को त्याग कर सुरक्षित एवं प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएँ। सिटीजनशिप क्लब के सदस्यों ने स्वनिर्मित कागज की लालटेन व ग्रीटिंग कार्ड विद्यालय के सहयोगी कर्मचारियों को प्रदान किए तथा सभी के लिए दीपावली मंगलमय हो, ऐसी कामना की।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्राचार्या श्रीमती याचना चावला एवं श्रीमती रूपा प्रकाश उपस्थित रहीं। प्राचार्या ने इस अवसर पर विद्यालय के सभी सहयोगी कर्मचारियों को उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए धन्यवाद प्रकट करते हुए प्रदूषण रहित तथा सुरक्षित दीपावली मनाने का संदेश दिया।

सिटिजनशिप क्लब के सभी सदस्यों की प्रस्तुति को सराहा। साथ-ही-साथ बताया कि लघु नाटिका में प्रस्तुति की गई सभी अच्छी बातों जैसे मन तथा आत्मा की पवित्रता को बनाए रखते हुए हम समाज से अज्ञान के अंधकार को कैसे दूर कर सकते हैं।

कार्यशाला का संचालन दिव्य प्रभा एवं आनंद अग्रवाल द्वारा किया गया।