27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

43वीं अन्तर बटालियन रेंज स्तरीय आरएसी खेलकूद प्रतियोगिता

  अजमेर. नारेली में हाड़ीरानी महिला बटालियन में खेली गई 43वीं अन्तर बटालियन रेंज स्तरीय आरएसी खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबान हाड़ीरानी महिला बटालियन ने जनरल चैम्पियनशिप जीती। अतिरिक्त महानिदेशक (आम्र्ड बटालियन) व मुख्य खेल अधिकारी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Anil Kumar

Jun 15, 2019

42battalion range level RAC Sports competition

अतिरिक्त महानिदेशक (आम्र्ड बटालियन) व मुख्य खेल अधिकारी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

42battalion range level RAC Sports competition

समापन समारोह में महिलाओं की सौ मीटर दौड़ हुई।

42battalion range level RAC Sports competition

नारेली में हाड़ीरानी महिला बटालियन में खेली गई 43वीं अन्तर बटालियन रेंज स्तरीय आरएसी खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबान हाड़ीरानी महिला बटालियन ने जनरल चैम्पियनशिप जीती।

42battalion range level RAC Sports competition

मैदान का स्वरूप आने वाले समय में और निखारेगा। डॉ. मेहरदा ने हाड़ीरानी बटालियन के जवानों व महिला कांस्टेबल की कड़ी मेहनत को सराहा।

42battalion range level RAC Sports competition

ड़ी रानी महिला बटालियन की एडज्यूटेंट प्रीति चौधरी ने बताया कि महिला-पुरुष वर्ग के विभिन्न खेले को बीस से ज्यादा स्पर्धाएं हुई। इनमें १० प्रतिस्पर्धा में मेजबान हाड़ीरानी महिला बटालियन विजेता रही।