26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

pics – अब हर रात देख सकेंगे आप गांधीभवन को नए colour में

नगर निगम ने मंगलवार को निगम कार्यालय तथा गांधी भवन को रंगबिरंगी फसाड़ लाइटों से रोशन कर दिया।लाल, हरी, नील तथा सुनहरी लाइटों से इन दोनों भवनों की अलग ही छटा नजर आ रही है।

2 min read
Google source verification
beautiful pics of colourful gandhi bhawan

नगर निगम ने मंगलवार को निगम कार्यालय तथा गांधी भवन को रंगबिरंगी फसाड़ लाइटों से रोशन कर दिया। महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने बटन दबाकर लाइटें जलाई। लाल, हरी, नील तथा सुनहरी लाइटों से इन दोनों भवनों की अलग ही छटा नजर आ रही है। गहलोत ने बताया कि हेरिटेज योजना के तहत गांधी भवन का रंग रोगन करवाया गया था। इससे भवन आकर्षक नजर आने लगा था लेकिन रात्रि के समय अंधेरा रहता था। जब हमने एक निजी कम्पनी से सम्पर्क किया तो उसने 50 लाख रुपए लाइटिंग के मांगे। इस पर निगम के कनिष्ठ अभिंयता लक्ष्मीनारायण की टीम ने निगम कार्यालय में यह लाइटें केवल 94 में हजार में ही लगा दी। इसके बाद डेढ़ लाख रुपए की राशि खर्च कर गांधी भवन को भी फसाड़ लाइटों से रोशन कर दिया गया।

beautiful pics of colourful gandhi bhawan

beautiful pics of colourful gandhi bhawan

beautiful pics of colourful gandhi bhawan