
नगर निगम ने मंगलवार को निगम कार्यालय तथा गांधी भवन को रंगबिरंगी फसाड़ लाइटों से रोशन कर दिया। महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने बटन दबाकर लाइटें जलाई। लाल, हरी, नील तथा सुनहरी लाइटों से इन दोनों भवनों की अलग ही छटा नजर आ रही है। गहलोत ने बताया कि हेरिटेज योजना के तहत गांधी भवन का रंग रोगन करवाया गया था। इससे भवन आकर्षक नजर आने लगा था लेकिन रात्रि के समय अंधेरा रहता था। जब हमने एक निजी कम्पनी से सम्पर्क किया तो उसने 50 लाख रुपए लाइटिंग के मांगे। इस पर निगम के कनिष्ठ अभिंयता लक्ष्मीनारायण की टीम ने निगम कार्यालय में यह लाइटें केवल 94 में हजार में ही लगा दी। इसके बाद डेढ़ लाख रुपए की राशि खर्च कर गांधी भवन को भी फसाड़ लाइटों से रोशन कर दिया गया।


