6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजारों में सजी राधाकृष्ण व गांधीजी जैसे चश्मे की राखियां

भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन 15 अगस्त को है। शहर भर में राखी की दुकानें सज चुकी है। इस बार राखी पर मार्केट में गांधीजी के चश्मे,तिरंगे के कलर की राखियां, राधा कृष्ण, सॉफ्टी आइसक्रीम वह कई प्रकार की राखियां मार्केट में देखने को मिल रही है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Jai Makhija

Aug 08, 2019

Beautiful pics of rakhi

अजमेर के मदार गेट स्थित है कि राखी की दुकान पर इस बार राधा कृष्ण की राखियां भी मार्केट में आई है।

Beautiful pics of rakhi

अजमेर शहर के मार्केट में राखी पर बच्चों को लुभाने के लिए सॉफ्टी आइसक्रीम जैसी राखी भी राखी की शॉप पर उपलब्ध है।

Beautiful pics of rakhi

राखी पर पर्यावरण का संदेश इस बार मार्केट में गमले के आकार की भी राखी देखने को मिल रही है।

Beautiful pics of rakhi

अजमेर के मदार गेट एक राखी की शॉप पर बच्चों को अपनी और आकर्षित करने के लिए डोरेमोन व रोबोट की राखी भी उपलब्ध है।

Beautiful pics of rakhi

अजमेर शहर की एक दुकान पर गांधीजी के चश्मे के आकार की राखी भी मार्केट में उपलब्ध है।

Beautiful pics of rakhi

अजमेर के मदार गेट एक राखी की दुकान पर राखियां खरीदती महिलाएं।

Beautiful pics of rakhi

अजमेर इस बार राखी 15 अगस्त को है। मदार गेट 1 राखी की शॉप पर तिरंगे कलर जैसी राखी भी देखने को मिलेगी।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़