
बरसात से शहर की प्रमुख सडक़ों-गलियों, रिहायशी इलाकों में पानी भर गया।

पानी के कारण ट्रेफिक जाम की स्थिति भी रही। बरसात थमने के बाद भी नाले-नालियों से पानी बहता रहा।

कई वाहन चालक और राहगीरों को रुकना पड़ा।

कचहरी रोड, आगरा गेट, स्टेशन रोड-मदार गेट पर भी पानी भर गया।

मदनगोपाल मार्ग, रामगंज-केसरगंज सहित अन्य इलाकों में सडक़ों पर सिर्फ पानी नजर आया।

मार्टिंडल ब्रिज की तीसरी भुजा के नीचे दिखा। पानी उफनने से रोड थम गया। यहां लबालब पानी भरने से ट्रेफिक थम गया। पानी के तेज बहाव से कई दोपहिया वाहन गिर गए। चौपहिया और तिपहिया वाहन भी नहीं निकल सके।