4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rinku Singh पर फिदा हुई अफगानिस्तान की ये हुस्न की मल्लिका, एक साथ दोनों की तस्वीरें आई सामने

रिंकू सिंह के साथ नजर आ रही यह मिस्‍ट्री गर्ल दिखने में बेहद खूबसूरत है। दोनों को एक साथ देख हर कोई तारीफ कर रहा है। देखें रिंकू पर फिदा होने वाली लड़की की तस्वीरें...

2 min read
Google source verification
wazhma_ayoubi.jpg

केकेआर के मध्यक्रम बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। फैंस रिंकू सिंह को टीम इंडिया में रखने की मांग कर रहे है, इसी वजह से इस युवा क्रिकेटर की प्रतिष्ठा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

wazhma_ayoubi_3.jpg

अफगानिस्‍तान की इंटरनेट सनसनी वाजमा आयूब इन दिनों रिंकू सिंह की तारीफ में कसीदे पढ़ रही हैं । यही नहीं आयूब ने सोशल मीडिया पर जमकर रिंकू की तारीफ की।

wazhma_ayoubi_4.jpg

अफगानिस्‍तान की रहने वाली वाजमा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है। वो इन दिनों दुबई में रहती हैं और अपना बिजनेस चलाती हैं।  

wazhma_ayoubi_5.jpg

वाजमा का भारत से खास लगाव है। वो हमेशा ही भारत और अफगानिस्‍तान के अच्‍छे रिश्‍तों की वकालत करती नजर आती हैं।

wazhma_ayoubi_6.jpg

एशिया कप दौरान भारत के मैचों के दौरान उनकी मौजूदगी पहली बार सुर्खियां बनी थी। इस वक्‍त वो आईपीएल के दौरान भारत में हैं। केकेआर और लखनऊ के बीच मैच के दौरान वो रिंकू सिंह की बैटिंग से काफी प्रभावित हुई हैं।

wazhma_ayoubi_7.jpg

वाजमा के भारत में अच्‍छे संपर्क हैं। यही वजह है कि कई बॉलीवुड हस्तियां उन्‍हें जानते हैं। वाजमा आयूब के इंस्‍टाग्राम हैंडल पर नजर डालें तो उसमें करन जौहर के साथ तस्‍वीर भी नजर आती है।

wazhma_ayoubi_with_rinku_singh.jpg

वाजमा अयूबी को रिंकू सिंह का खेल काफी पसंद आया। वाजमा अयूबी ने इंस्टाग्राम पर मैच से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया