फुटबाल के पहले मैच में अलवर टीम ने जैसलमेर को हराया,देखे तस्वीरें
इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुरू हुई 77वीं राजस्थान राज्य फुटबाल प्रतियोगिता फुटबाल के पहले मैच में अलवर टीम ने जैसलमेर को हरायाराजस्थान पुलिस व जोधपुर एकेडमी की टीमें भी ले रही हैं हिस्साअलवर @ पत्रिका. जिला फुटबॉल संघ की ओर से शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में 77 वीं राजस्थान राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मेजबान अलवर टीम ने जैसलमेर की टीम को 3-0 से हराया। अन्य टीमों की भी जीत हुई। इस दौरान खिलाड़ियों ने खूब दम दिखाया। कई मुकाबले चौंकाने वाले रहे।30 टीमों ने लिया हिस्साप्रतियोगिता में