21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में ‘दीवाना’ हुआ बादल… देखें फोटो गैलेरी ….

अलवर. जिले में मेघ मेहरबान है। लगातार हो रही बारिश के चलते अलवर ने पिछले साल की औसत बारिश का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल 488 मिमी बारिश हुई थी, जबकि जिले में अब तक 535 मिमी पानी बरस चुका है। जिले की औसत 555 मिमी बारिश से महज 20 मिमी बारिश कम है। उम्मीद है कि इस बार औसत से ज्यादा बारिश जिले में होगी। वर्ष 2021 में 660 और 2022 में 626 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Aug 12, 2024

टहला. मानसरोवर बांध की आठ साल बाद चली चादर, लोगों में खुशी।

अलवर शहर में रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार सुबह 11 बजे तक चला। इससे शहर के सागर जलाशय पर पानी की जोरदार आवक हुई है। जलाशय के पीछे बने किशन कुंड के भरने के बाद सागर जलाशय में पानी पहुंचना शुरू हो गया। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे।

१४ फीट भराव क्षमता वाला जैतपुर बांध लबालब, 19 साल के बाद चली चादर

पहाड़ों से पानी का तेज बहाव आने के कारण लोग फंस गए। जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

अकबरपुर. माधोगढ़ घुमाव पुल पर बहता पानी व गुजरते लोग।

खैरथल. सैदपुर बाग के जोहड़ में आता पानी।

किेशनगढ़बास. तेज बारिश के बाद कस्बे में बहता पानी का सैलाब।