
अलवर. शहर के सबसे दर्शनीय स्थलों में शुमार सागर जलाशय और ऐतिहासिक मुसी रानी की छतरी इन दिनों बदहाली का शिकार नजर आते है सागर जलाशय में सडांध मारता कचरा और मूसी रानी की छतरी के पास बने पार्कों में उगी कटीली झाडय़िां आने वाले पर्यटकों को मुंह चिढ़ाती सी नजऱ आती है, इन पर्यटन स्थलों की प्रशासन को सुध तो आती है लेकिन केवल पर्यटन दिवस के मौके पर बाकी पूरे साल यह गंदगी और बदहाली से सराबोर ही नजर आते हैं।



