25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस RJ ने अनोखे अंदाज में कराई डिलीवरी, LIVE शो में दिया बच्चे को जन्म

एक आरजे ने लाइव शो के दौरान बच्चे को जन्म दिया है।बच्चे के नाम भी श्रेताओं ने ही रखा है। इसके लिए हॉस्पिटल को स्टूडियो में बदल दिया गया था

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Feb 22, 2018

Radio presenter

नई दिल्ली। अमरीका की एक रेडियो प्रेजेंटर कैसेडे प्रॉक्टर ने लाइव शो में अपने बच्चे को जन्म दी है। सेंट लुईस के ‘द आर्क’ स्टेशन की प्रेजेंटर के इस शो के लिए खास इंतजाम किए गए थे। सोमवार को प्रॉक्टर को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो रेडियो स्टेशन ने अस्पताल के अंदर ही प्रसारण के इंतजाम कर दिए।

Radio presenter

प्रॉक्टर ने बताया कि वो उनके लिए एक शानदार अनुभव था. बच्चे की डिलीवरी तय तारीख से पहले ही हो गई इसलिए उन्हें अचानक ही शो की तैयारी करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अपने जीवन के इतने कीमती पल को श्रोताओं के साथ बांटना शानदार था, ये मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव था।

Radio presenter

प्रॉक्टर ने कहा कि बच्चे को लाइव शो में जन्म देना मेरे काम का ही एक विस्तार था, जो मैं हर दिन करती हूं। मैं अपने जिंदगी के हर पहलू को अपने श्रोताओं को साथ साझा करती हूं।

Radio presenter

प्रॉक्टर के को-होस्ट ने इस शो को एक जादुई और शानदार लम्हा बताया। प्रॉक्टर अब कुछ दिनों के लिए अपने शो से दूर रहेंगी, वो मैटरनिटी लीव पर जा रही हैं।

Radio presenter

बच्चे के पैदा होने के पहले ही रेडियो पर नाम को लेकर वोटिंग शुरू हो गई थी। प्रोग्राम के डायरेक्टर स्कॉट रॉडी ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि दंपति के चुने गए 12 नामों के लिए हमने वोटिंग शुरू कर दी थी। जेमसन के जन्म तक वोटिंग चलती रही।