12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां मौत के साए में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं नौनिहाल

यही है अमेठी शिक्षा विभाग का सच।  

2 min read
Google source verification
Children forced

छतें फटी हुई, बरामदे की दीवार और छत फटने से भारी गैप बना हुआ है। नौनिहाल मौत के साये में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालय भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण न होने की पुष्टि भवन जर्जर से मालूम पड़ रहा है। यहां पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

Children forced

प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जर्जर विद्यालय भवन की लिखित शिकायत ग्राम प्रधान और अपने अधिकारियों को किया गया है। परन्तु अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई, अब ऐसा लग रहा है कि अधिकारी किसी हादसे के इंतज़ार में है।

Children forced

जहां स्कूल भवन जर्जर हालत में है वहां पर बच्चों को पढ़ाना कोई आसान काम नहीं है। प्रधानाचार्य की मानें तो कई बार शिकायत किया गया, लेकिन इस जर्ज भवन के बारे में कोई भी सूध लेने को तैयार नहीं है। अगर यहां कोई हादसा हो जाए तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा।

Children forced

इस बारे में जब खंड शिक्षा अधिकारी भेटुआ अजीत कुमार सिंह से जानकारी चाही तो उनका फोन नहीं उठा। बीएसए अमेठी विनोद कुमार मिश्रा से जानकारी के लिए फोन किया तो मामले की जानकारी बताने पर बिना कोई जबाब दिए मीटिंग में हैं यह कह कर फोन काट दिया। अब सवाल यह उठता है कि जब जिम्मेदार अधिकारी अपने जिम्मेदारी से भागते नजर आएंगे तो भ्रष्टाचार कैसे खत्म किया जा सकता है।