
अगर आप अक्सर बाइक चलाते हैं या बाइक पर लंबी दूरी तय करते हैं तो आपको बाइक के साथ कुछ जरूरी सामान हमेशा रखना चाहिए, क्योंकि रास्ते में कब क्या हो जाए इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। आज हम आपको उन पांच जरूरी चीजोें के बारे में बात रहे हैं, जिन्हें आपको हमेशा बाइक के साथ रखना है।

मल्टी टूल किट(Multi-Tool With Sockets) बाइक में आने वाली छोटी-मोटी खराबी को खुद ठीक कर सकते हैं।

टायर और ट्यूब पंचर रिपेयर किट (Tire and Tube Flat Repair Kit) रास्ते में अगर बाइक का टायर पंचर हो जाए तो आप खुद उसे ठीक कर सकते हैं।

मोटरसाइकिल बैग (Motorcycle Tank Bag) ज्यादा बाइक चलाते वक्त कंधे दर्द कर जाते हैं। इसलिए ये बाइक बैग मोटरसाइकिल पर लटका रहेगा और आपको आराम देगा। इसमें आप अपनी जरूरत का सारा सामान रख सकते हैं।

बाइक फर्स्ट एड किट (Bike First Aid Kit) बाइक चलाते वक्त अगर एक्सीडेंट हो जाता है तो इससे आपको मदद मिलेगी।

बाइक जीपीएस सिस्टम (Bike GPS System) अगर आप रास्ते में कहीं खो जाते हैं या आपको रास्ता नहीं मिलता है तो ये आपके बहुत काम आएगा।