रामलला की पहली तस्वीरें, सिर्फ तीर-धनुष श्वेत, बाकी मूरत श्याम
अयोध्यापति भगवन श्री राम की मूर्ति स्थापित कर दी गई है। उनकी मूर्ति की पहली झलक सामने आ चुकी है। उनके बाल्यरूप मूर्ति को स्थापित किया गया है। मूर्ति की फोटो को देख आप बस एकटक निहारते रह जाएंगे।