25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेवाईएसएस की चेतावनी, नहीं सुधरे अधिकारी तो होगा आंदोलन- देखें तस्वीरें

कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा की सफाई की और नगर विकास मंत्री को ज्ञापन सौपा

2 min read
Google source verification
jyss workers cleaning campaign in azmgarh

संयोजक विनीत सिंह रिशू ने कहा कि संगठन द्वारा 2 बार यहां की साफ सफाई की जा चुकी है, लेकिन फिर भी नगर पालिका नहीं जागी। नगर के साफ सफाई की जिम्मेदारी नगरपालिका की होती है लेकिन नगर पालिका सफाई करने में पूरी तरह से विफल है। आगामी 12 जनवरी को पूरा विश्व युवा दिवस मनाता है लेकिन युवा दिवस के पूर्व स्वामी विकेकानन्द जी की प्रतिमा बदहाली की शिकार हो गई है। नगर पालिका अपनी जिम्मेदारी को नही समझ रही है। हमारा यह प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक नगर पालिका इन मुद्दों के प्रति संजीदा नहीं हो जाता।

jyss workers cleaning campaign in azmgarh

नगर विकास मंत्री को ज्ञापन सौंप बताया कि जनपद के चौराहों पर लगे महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई व फौव्वारों की स्थिति बदहाल है। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए इन सभी चौराहों की स्थिति को बेहतर बनाया जाय।

jyss workers cleaning campaign in azmgarh

पवन सिंह ने कहा कि 12 जनवरी से पहले अगर प्रतिमा की साफ सफाई व फौव्वारा नही चालू किया गया तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर पवन सिंह, विनीत सिंह रिशु, पवन यादव, मृगांक शेखर सिन्हा, सौरभ सिंह, सौर्य सिंह, विनोद कुमार, शैलेन्द्र, कासिफ, आदि उपस्थित थे।