23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्तो के साथ घाघरा नदी में नहाने गए दो छात्रों की डूबकर मौत, गोताखोरों की ली गई मदद

जनपद में दोस्तों के साथ घाघरा नदी में नहाने गए दो छात्रों की डूब कर मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Two students death drowning in ghaghra river

सादी समारोह में कई रिस्तेदार आये थे। लखनऊ के अकबर नगर थाना महानगर निवासी 16 वर्षीय शैफ पुत्र इरसाद 15 वर्षीय अनस पुत्र बब्लू 17 वर्षीय सरीफुद्दीन उर्फ शेरा पुत्र अमीनुद्दीन कुछ अन्य दोस्तों के साथ फसल अनुसंधान केंद्र के पास नहाने चले गए।  

Two students death drowning in ghaghra river

शाम करीब 4 बजे नहाते समय अनस गहरे पानी मे जाकर डूबने लगा साथी को डूबता देख सरीफुद्दीन उसे बचाने लगा लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण दोनों नदी में डूब गए साथ में गए अन्य दोस्तों के शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोग दौड़े लेकिन तब तक दोनों आंख से ओझल हो चुके थे। बच्चों के डूबने की सूचना पर परिवारी जनों में कोहराम मच गया।  

Two students death drowning in ghaghra river

प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि छात्रों के घाघर नदी में डूबने की सूचना मिलते ही सिपाही राकेश चौधरी राजेश यादव व आधा दर्जन गोताखोरों की मदद से खोजने का प्रयास किया जा रहा है।