26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ इस तरह निकली बलरामपुर के राजा की अंतिम शव यात्रा, देखें फोटो

आज बलरामपुर के महाराजा धर्मेंद्र प्रसाद सिंह की अंतिम यात्रा निकाली गई।

2 min read
Google source verification
balrampur

बलरामपुर राज परिवार के मुखिया धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह की आकस्मिक मौत से पूरे जिले में शोक की लहर है। राज परिवार के निवास नीलबाग पैलेस में सन्नाटा पसरा हुआ है।

balrampur

29 जुलाई की देर शाम लखनऊ में धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह की ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही नगरवासी शोक में डूब गये।

balrampur

बलरामपुर राज परिवार के मुखिया धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह की मृत्यु पर सीएम योगी ने भी शोक व्यक्त करते हुये कहा कि इनके निधन से समाज को बड़ी क्षति हुई है।

balrampur

राजपरिवार का सामाजिक क्षेत्र में काफी योगदान रहा है।

balrampur

शिक्षा, स्वास्थ्य और धार्मिक क्षेत्र अपने योगदान को लेकर राजपरिवार ने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना रखी है।

balrampur

इस राज परिवार ने अपने राजमहल सिटी पैलेस को एमएलकेपीजी कालेज के रुप में स्थापित किया था जो आज तराई के आक्सफोर्ड के रुप में अपनी पहचान बनाये हुये है। इसके अलावा तमाम स्कूल और कालेज राज परिवार के संरक्षण में चलाये जा रहे है। यही नही स्वास्थ्य की दिशा में राज परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

balrampur

जमीन्दारी उन्मूलन के पश्चात भी इस राजपरिवार के सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक योगदान में राज परिवार के मुखिया धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह का योगदान काफी सराहनीय रहा है। यहां के लोगों की जुबान पर धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह की लोकप्रियता के चर्चे हैं। कुछ माह पूर्व जिले के दौरे पर आये सीएम योगी ने भी बलरामपुर राज परिवार के किये गये कल्याणकारी कार्यों की मुक्तकण्ठ से सराहना की थी।