26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navratri 2018: इक्यावन शक्तिपीठों में से एक आदिशक्ति मां देवीपाटन में लगा भक्तों का जमावड़ा, देखें फोटो

इक्यावन शक्तिपीठों में से एक आदिशक्ति मां देवीपाटन में शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है।

2 min read
Google source verification
balrampur

बलरामपुर के तुलसीपुर में 51 शक्तिपीठो में एक आदिसक्ति मां पाटेश्वरी के पावन धाम स्थित है।

balrampur

देश विदेश के लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं और माता रानी के दरबार में अपना मत्था टेकते हैं।

balrampur

अगर हम पौराणिक मान्यता की बात करें तो माता सती का वाम स्कन्ध पट समेत गिरा था तभी से ये स्थान पाटेश्वरीदेवी मंदिर के नाम से जाना जाता है।

balrampur

शक्तिपीठ होने के साथ ये एक सिद्धपीठ भी है यहां दूर दूर से लोग आकर सिद्धियां प्राप्त करते हैं।

balrampur

जैसा कि शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो चुका है और आस्था के केंद्र देवीपाटन में कोने कोने से लोग आने शुरू हो गए।

balrampur

आज नवरात्र का पहला दिन है माता के शैलपुत्री स्वरूप का पूजन अर्जन किया जा रहा है। यहां जो भी आता है माता रानी उसकी सभी मनोकामना पूरी करती हैं। देवीपाटन मंदिर आस्था, श्रद्धा और विश्वास का एक अनूठा संगम है।