PHOTO बिना बताए आ धमकने वाली बारिश ने फिर बेंगलूरुवासियों को भिगोया, चौंकाया
बेंगलूरु में शुक्रवार को अपहराह्न तेज बारिश हुई। बिना किसी पूर्व संकेत के अचानक आसमान में बादल घिर आए और दोपहर बाद शहर के कई हिस्सों में तेज पुरबा हवाओं के साथ आई बौछारों ने बेंगलूरुवासियों को चौंका दिया। यदा कदा बारिश का सिलसिला बरकरार है।