
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने मंगलवार को मैसूरु स्थित सुत्तूर मठ में डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र स्वामी की 108वीं जयंती का उद्घाटन किया। इस मौके पर साहित्यकार डॉ. प्रदीप कुमार हेब्री द्वारा लिखित पुस्तक 'राजगुरुतिलका' का विमोचन भी किया गया। सुत्तूर मठ के संत शिवरात्रि देशीकेंद्र स्वामी, आदिचुनचनगिरि मठ के संत डॉ निर्मलानंदनाथ स्वामी, सिद्धगंगा मठ के संत सिद्धलिंग स्वामी और उडुपी पेजावर मठ के संत विश्वप्रसन्न तीर्थ सहित कई संत व राजनेता उपस्थित थे।


