PHOTO बेंगलूरु के आकाश में पहली बार रुसी युद्धक सुखोई एसयू-57 ने भरी परवाज
बेंगलूरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर युद्धक विमानों ने अपने हवाई करतबों से दर्शकों को रामांचित कर दिया लेकिन इस बार का सुपरस्टार रूस का पांचवी पीढ़ी का अत्याधुनिक युद्धक सुखोई एसयू-57 रहा, जिसे रूस के बाहर पहली बार किसी देश में फ्लाइंग डिस्प्ले के लिए उतारा गया है।