Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद बनाएं मेकअप रिमूवर, त्वचा पर बनी रहेगी चमक

स्किन टिप्स: महिलाएं मेकअप करें तो त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए अपनाएं प्राकृतिक तरीके। इनसे चेहरे की सुंदरता बनी रहेगी और प्रोडक्ट्स के कैमिकल से भी बचाव होगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Feb 06, 2024

milk_6.jpg

कच्चा दूध : मेकअप हटाने के लिए कच्चा दूध बेहद फायदेमंद है। दूध में मौजूद फैट और प्रोटीन स्किन की नमी के लिए जरूरी है। मेकअप रिमूव करने के लिए एक कॉटन बॉल को दूध में डुबोकर स्किन पर लगाएं। हल्के हाथों से स्किन पर मसाज करें। इससे त्वचा साफ हो जाएगी। अब इसे साफ पानी से धो लें।

honey.jpg

शहद : शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। मेकअप हटाने करने लिए शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक मुलायम कपड़े या रुई में थोड़ा सा शहद लें और अपने स्किन पर लगाएं। थोड़ा सा बेकिंग पाउडर मिला लें। इससे स्किन अच्छी तरह साफ हो जाएगी। इसे त्वचा पर ज्यादा न रगड़ें।

cucumber.jpg

खीरा : मेकअप से छुटकारा पाने के लिए इसके जूस का पेस्ट चेहरे पर लगा सकते हैं। खीरे में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो स्किन पर पिंपल्स को दूर करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए खीरे का छिलका हटाकर ग्राइंडर में पीस लें। इस पेस्ट को स्किन पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें।

aloevera.jpg

एलोवेरा : एलोवेरा का उपयोग मेकअप रिमूवर के तौर पर कर सकते है। एलोवेरा से गूदा निकालकर स्किन के मेकअप को पोंछ सकती हैं। इसके जेल को आंख और आसपास के हिस्से पर लगा सकती हैं। इसमें बादाम का तेल मिलाकर उपयोग करें। इससे मेकअप आसानी से साफ हो जाएगा।