8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery : अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य देने ट्विनसिटी में उमड़े हजारों लोग

भिलाई, हथवा में सोहे सबरंग बाती तोहे अरघ दिआय..आजु के लेले पहली अरघिया,त कालु भोरे जल्दी आई... कांच ही बांस के बहंगियां, बहंगी लचकत जाए, होई ना बलम जी कहरिया, बहंगी घाट पहुंचाए जैसे लोकगीतों से ट्विनसिटी के तालाब गूंज उठे। सिर पर रखी कच्ची बांस की टोकरी में छठी मैया का प्रसाद लेकर चल रहे घर के बुजुर्ग से लेकर युवा और उनके पीछे पूरा परिवार नंगे पैर ही घाट के लिए चल पड़ा.

2 min read
Google source verification
Bhilai Patrika

सेक्टर 2 अयप्पा मंदिर के पास स्थित तालाब में उमड़ी भीड़ ने मिनी बिहार का रूप ले लिया।

Bhilai Patrika

सेक्टर 2 अयप्पा मंदिर के पास स्थित तालाब में उमड़ी भीड़ ने मिनी बिहार का रूप ले लिया।

Bhilai Patrika

सिर पर रखी कच्ची बांस की टोकरी में छठी मैया का प्रसाद लेकर चल रहे घर के बुजुर्ग से लेकर युवा.

Bhilai Patrika

अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अघ्र्य देकर सभी ने सूर्य देव को प्रसन्न करने अपने-अपने ढंग से पूजा-अर्चना की।

Bhilai Patrika

अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अघ्र्य देकर सभी ने सूर्य देव को प्रसन्न करने अपने-अपने ढंग से पूजा-अर्चना की।

Bhilai Patrika

दोपहर तीन बजे से ही व्रतधारी पहुंचे और कमर तक पानी में उतरकर पूजा अर्चना की.

Bhilai Patrika

छठ पूजा में सेल्फी लेते रहे लोग.

Bhilai Patrika

छठ पूजा में सेल्फी लेते रहे लोग.