
एलएनजे ग्रुप ने रविवार रात कोतवाली के पास मॉल में मेगा फैशन शो किया। राजस्थान की तीन हस्तियों ने एक साथ हुनर दिखाया।

गायक राहुल रंजन ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। डिजाइनर दिव्या भटनागर ने फैशन शो में वस्त्रों का शो केस किया। आर्टिस्ट दीप्ति गन्ना ने मॉडल्स का मेकअप किया। ट्राइल ब्लेजर ने भीलवाड़ा की प्रमुख महिलाओं का सम्मान भी किया

मॉल में इवेंट का पर्दा दोपहर उठा तो पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

फैशन शो में 40 से ज्यादा मॉडल्स ने जैसे ही रैंप पर जैसे ही कदम रखा तो लगा कि जैसे वक्त ठहर सा गया हो। हर कोई हैरान था। उनके आत्मविश्वास, जज्बा, जोश और जुनून का दर्शकों ने तहेदिल से स्वागत किया।

माल का हाल तालियां से एक बार गूंजना शुरू हुआ तो कार्यक्रम समाप्त होने तक यह गड़गडाहट थमने का नाम नहीं ले रही थी।