
जन्माष्टमी उत्सव मनाने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़़ी।

इस मौके पर मंदिरों पर विशेष सजावट करने के साथ कृष्ण भक्ति से जुड़ी हुई कई तरह की झांकियों का प्रदर्शन किया गया है।

कई मंदिरों में झांकियों में आजादी के रंग दिखाए दिए। शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर बालाजी मंदिर, बड़ा मंदिर,बाबाधाम, दादी धाम,श्याम मंदिर सहित कई मंदिरों में आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की गई है।

मंदिरों में कृष्ण भक्ति संध्या के भी आयोजन हो रहे हैं। सर्वाधिक भीड़ मुख्य डाकघर के पास संकट मोचन हनुमान मंदिर की ओर से प्रदर्शित झांकियों में देखने के लिए लगी हुई है।

बालाजी मंदिर में झांकी देखने के लिए भी लंबी कतारें हैं। मध्य रात्रि में कृष्ण जन्म उत्सव मनाने के साथ महाआरती का आयोजन होगा। भीलवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रो में जन्माष्टमी पर्व पर आजादी का रंग देखने को मिला। गांधी नगर स्थित गणेश मन्दिर, बाबा धाम, ॐ साईं मन्दिर, टँकी के बालाजी, पथिक नगर स्थित ब्रह्मा कुमारीज में आकर्षक झांकियां सजाई गई।