18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पौने सात करोड़ के नोटों की गिनती करने में बैंकों की मशीनें भी हांफ गई

-हवाला का गढ़ बन रहा भीलवाड़ा, भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से गुजरात जा रहे हवाला कारोबार के 6.75 करोड़ बरामद-तीन मशीनों को नोट गिनने में लगे सवा चार घंटे

2 min read
Google source verification
पौने सात करोड़ के नोटों की गिनती करने में बैंकों की मशीनें भी हांफ गई

पुलिस के लिए भी यह बड़ी कार्रवाई थी। इससे पहले इतनी बड़ी राशि कभी नहीं पकड़ी गई। बड़ी राशि की बरामदगी व गिनती करने में पुलिस ने बड़ी सतर्कता बरती। राशि बरामदगी से लेकर गिनने तक की वीडियोग्राफी करवाई गई। बड़ी रकम होने के कारण उप पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र चौधरी की निगरानी में थानाप्रभारी राजेन्द्र गोदारा और उनकी टीम ने गिनती की।

पौने सात करोड़ के नोटों की गिनती करने में बैंकों की मशीनें भी हांफ गई

नोट गिनते-गिनते गर्म हुई मशीन-एएसपी मिश्रा का कहना था कि कार से बड़ी रकम बरामद होने पर पूरी पादर्शिता बरती गई। कार से नोट निकालने से लेकर गणना तक वीडियोग्राफी कराई। यहां तक की डीएसपी चौधरी को निगरानी के लिए भेजा गया। बैंक से मंगवाई मशीनें नोट गिनते समय गर्म हो गई। ऐसे में रूक-रूक कर गणना करनी पड़ी।

पौने सात करोड़ के नोटों की गिनती करने में बैंकों की मशीनें भी हांफ गई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कार में बड़ी रकम ले जाई जा रही है। उदयपुर रोड पर आवरी माता मंदिर के निकट कार रुकवाई। उसमें दो जने सवार थे। उनसे पूछताछ की तो हाव-भाव संदिग्ध लगे। इस पर कार और सवार दोनों व्यक्तियों को प्रतापनगर थाने लाया गया। यहां कार की तलाशी लेने पर आगे की दोनों सीट और पीछे डिक्की में बने गुप्त चैम्बर में नोटों के बंडल मिले।