
वस्त्रनगरी की जीवन रेखा मेजा बांध का पानी सिंचाई के लिए शनिवार तड़के नहर में छोड़े जाने के बाद दोपहर में आबादी बस्ती के बीच से गुजर रही नहर का पानी घरों में घुस गया। करीब दो-दो फीट तक पानी घुस जाने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

घरों में सामान खराब हो गए तो करंट प्रवाह होने हो गया। बिजली बंद करनी पड़ी। सड़कें तलैया बन गई और वाहन आधे डूब गए।

लोगों के विरोध के बाद तहसीलदार अरूण जैन, जल संसाधन विभाग के कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता जमील अख्तर समेत कई अधिकारी शाम को बापूनगर पहुंचे।

लोगों ने आरोप लगाया कि बिना नहर की सफाई के पानी छोड़ दिया। इससे नहर में कचरा भरा होने से पानी आगे बढ़ा नहीं और सड़क आ गया।

विरोध के बाद नहर को वापस बंद कर दिया गया। वहीं नगर परिषद से सफाई कर्मचारी जेसीबी लेकर वहां पहुंचे और उसके बाद सफाई का काम शुरू हुआ। हालांकि देर रात तक दुबारा से नहर शुरू नहीं हो पाई थी।