
टीवी सीरियल बाबूल का घर ना छूटे फेम अभिनेत्री आस्था चौधारी का मानना है कि देश में स्वच्छ भारत मिशन को काफी पहले ही प्रारंभ होना चाहिए था।

भीलवाड़ा आई चौधरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि स्वच्छता सहित कई मुद्दों पर भारत में बातें तो काफी हो जाती है किंतु काम नहीं होते हैं।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए हमें कुछ करके दिखाना होगा। चौधरी ने कहा कि भारत सुंदर देश है और इसे स्वच्छ बनाना हर नागरिक का कर्तव्य है।

टीवी सीरियल बाबुल का घर छूटे ना फेम अभिनेत्री आस्था चौधरी एवं बॉलीवुड सिंगर यश वडाली शुक्रवार को यहा एक ब्रेकरी का उद्धघाटन करने आई थी। ज्योहीं वे मंच पर पहुंची उनके फैंस उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।