
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने साइकिल रैली निकाली। इस दिन कांग्रेस के विधायक साइकिलों से ही विधानसभा पहुंचे।

सड़क पर रैली के रूप में चल रहे इन कांग्रेस के नेताओं ने एक साथ ही पूरी यात्रा की। नेताओं में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से लेकर सभी कांग्रेस विधायक शामिल रहे।

वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी इंदौर से साइकिल से भोपाल तक आए। उन्होंने ये यात्रा 25 फरवरी को इंदौर से शुरू की और आष्टा, सिहोर, देवास होते हुए भोपाल पहुंचे।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरूण यादव भी इस साइकिल यात्रा में शामिल रहे।

वहीं इस दौरान साइकिल यात्रा के समय नेता विपक्ष की साइकिल के सामने पुलिस भी आई और बैलेंस बिगड़ने पर साइकिल को पकड़कर मदद भी की।