15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते डॉक्टर

अपनी मांगों को लेकर आज प्रदेश भर के डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन

3 min read
Google source verification
डॉक्टर रैली ।

पुलिस ने गांधी मेडिकल कॉलेज से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेट्स, भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ दो वॉटर केनन तक खड़ी कर दी। इससे मामला तूल पकड़ गया और विवाद की स्थिति बन गई।

Doctor raile

डॉक्टर जब बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस के साथ झूमाझटकी होने लगी। इस बीच किसी पुलिस अधिकारी ने डॉक्टरों को डंडा मारने की बात कही, इस पर बात बिगड़ गई।

Doctor raily

मप्र मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ.राकेश मालवीय ने बताया कि सीएम ने कहा है कि व्यस्तता के चलते वे अभी नहीं मिल पाए, लेकिन पांच दिन में डॉक्टर्स से जरूर मिलेंगे। विधायक उइके जीएमसी पहुंचे और बताया कि सीएम ने उनकी मांगों को पूरा करने की बात कही है।

Doctor

डॉक्टरों ने फिलहाल आंदोलन रोक कर ३० सितंबर तक की मोहलत दी। वहीं, डॉक्टरों का मंगलवार को रैली निकालना पहले से तय था, इसके लिए जिला प्रशासन ने अनुमति जारी कर दी थी। सोमवार देर रात अनुमति निरस्त कर दी।

डॉक्टर रैली

डॉक्टरों को रोकने पहुंची पुलिस के पास अमला कम पड़ गया तो उन्हों ने अस्पताल के बाहर खड़े ऑटो को गेट पर अड़ा दिया। इसी दौरान किसी ने ऑटो चालक से पूछा कि क्या वो डॉक्टरों को रोक रहा है तो उसने झट से कहा नहीं, ये डॉक्टर ही तो हमारे परिवार का इलाज करते हैं। इतना कह कर वह ऑटो लेकर चला गया।

Doctor raile

पुलिस ने डॉक्टरों को रोकने के लिए मेनगेट पर पुलिस बल लगा दिया तो एेसे में डॉक्टर कॉलेज के पीछे और बायरोलॉजी लैब की दीवार फंादकर बाहर निकल आए।

डॉक्टर रैली ।

विवाद और आंदोलन के बीच डॉक्टरों और पुलिस अधिकारियों के बीच हल्के फुल्के संवाद भी हुए। डॉक्टरों ने पुलिस से कहा कि आप लोग हमारी हालत देख रहे हैं, अपने बच्चों को डॉक्टर मत बनाना।