
अपनी मांगों को लेकर बहुउद्देशिय स्वास्थ्य कर्मचरी संघ ने बुधवार को नीलाम पार्क में धरना दिया।

यहां ये लोग तख्तियों में नारे लिखे बैठे थे। साथ ही अपनी मांगों को मानने के लिए सरकार को नारों की मदद से जगा भी रहे थे।

इनके अलावा जम्बूरी मैदान में संविदा संयुक्त संघर्ष मंच की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया।

यहां धरना देने वाले हाथों में तख्तियां लिए होने के अलावा लगातार नारेबाजी भी करते रहे।

वहीं शाहजानी पार्क में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी ।

सैंकड़ों की संख्या में बैठी इन कार्यकर्ता की भीड़ इतनी ज्यादा थी, कि जहां तक नजर जा रही थी बस ये ही दिख रहीं थीं।