
उज्जैन में लगातार हादसे, अब तक 7 का गला कटा चाइना डोर को लेकर एक महीने से चल रही जागरूकता, समझाइश और पुलिस कार्रवाई के बाद भी इस पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। पिछले 24 घंटे में दो लोग चाइना डोर से गंभीर घायल हो गए। अब तक 7 लोग जख्मी हो गए हैं। शनिवार को चाइना डोर की चपेट में तराना के मुडली के बद्रीलाल आ गए। वे पत्नी के साथ बाइक से इंदिरानगर स्थित अंकल के घर आ रहे थे। रास्ते में पाटपाला के पास अचानक से गले में डोर उलझने से गला गट गया।

चाइनीज डोर बेचने वाले पर उज्जैन में प्रशासन ने कार्रवाई की। एक दुकानदार का अवैध निर्माण तोड़ दिया।

शनिवार सुबह 11 बजे अतरलाल यादव (45) निवासी लालबाग अपने भांजे राजा के साथ गुरैया ढाना जा रहे थे। इसी दौरान चाइनीज मांझा गर्दन में आ फंसा। इससे गर्दन आठ सेमी कट गई। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दूसरी घटना में धरमटेकड़ी के समीप सचिन इवनाती (15) बाइक से जा रहा था, तभी उसकी गर्दन में चायनीज मांझा फंस गया। इससे उसकी गर्दन कट गई। उसे भी उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। तीसरी घटना में लालबाग में छात्र विकास वर्मा स्कूल से पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान मांजा पैर में फंस गया, जिससे पैर जख्मी हो गया। इधर, कोलाढाना में सात वर्षीय बालक पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिर गया, हालांकि बालक का मामूली चोट आई है।

रीवा। पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाला खतरनाक मांझा जानलेवा बनता जा रहा है। मकर संक्रांति पर शनिवार शाम शहर में समान ओवरब्रिज पर पतंग का मांझा एक युवक के गले में फंस गया जिससे उसका गला कट गया। हादसे के बाद युवक बाइक सहित गिर गया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनगवां कस्बा निवासी मोहित सोंधिया शनिवार शाम एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह समान थाने के ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचा तभी एक पतंग आ गई जिसका मांझा उसके गले में फंस गया। इस दौरान युवक ने बाइक को रोकने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी रोकते रोकते मांजा गले पर तेजी से कस गया और उसका गला कट गया। इस दौरान दोनों लोग बाइक सहित गिरकर घायल हो गए।