सेल्फी, सैर और सफर—रविवार को भोपाल मेट्रो में दिखा शहर का उत्साह देखें photos
रविवार को भोपाल मेट्रो बनी शहर की नई पहचान—सुबह से शाम तक मेट्रो में घूमते नजर आए शहरवासी। कोई सेल्फी लेते तो कोई मोबाइल में बाहर का नज़ारा कैद करता दिखा, वहीं ट्रेन फुल होने से कुछ युवाओं को निराश लौटना पड़ा। यह भीड़ रेलवे स्टेशन की नहीं, बल्कि भोपाल मेट्रो की है।
दृश्य: बोर्ड ऑफिस मेट्रो स्टेशन से सुभाष नगर तक | फोटो: अजय शर्मा, भोपाल