
सोमवार यानि 2 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय पंडित दीनदयाल परिसर से युवा संकल्प बाइक रैली प्रारंभ हुई।

इस दौरान बाइक के साथ ही जीप भी शामिल रही,जिसमें पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।

रैली के दौरान अंबेडकर चौक सहित कई स्थानों पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके कारण आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बाइक रैली शहर के प्रमुख मार्गोंं से होते हुए बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय स्थित ज्ञान विज्ञान भवन पहुंची। जहां युवा संकल्प सम्मेलन को वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।