
CG Naxal Attack: यह हमला तब हुआ जब सुरक्षा बलों का दल एक गश्ती अभियान से वापस लौट रहे थे। इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया।

नक्सलियों ने कुटरू मार्ग के बेदरे क्षेत्र में जवानों से भरी गाड़ी को IED के जरिए उड़ाया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

तस्वीरों में देख सकते हैं कि आईईडी ब्लास्ट कितना शक्तिशाली था। इस हमले में 8 जवान और एक सविलियन की मौत की खबर है।

आईईडी ब्लास्ट में सड़क पर 10 फीट का गड्ढा और 25 फीट ऊंचे पेड़ पर गाड़ी का मलबा मिला।

बस्तर के IG पी सुंदरराज ने कहा, ज्वाइंट ऑपरेशन पूरा के बाद जब टीम वापस लौट रही थी, तो बीजापुर के अंबेली इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया। हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।