
बीजापुर व दंतेवाड़ा मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान शहीद राजू ओयामी हो गया। बीजापुर पुलिस लाइन में उन्हें अंतिम सलामी दी गई।

शहीद जवान भैरमगढ़ ब्लॉक के बोगड़ा का रहने वाला है। शहीद जवान को आज न्यू पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी जाएगी। उसके बाद गृह ग्राम बोगड़ा रवाना किया जाएगा.

जंगल में गुरुवार तड़के 7 बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों के साथ माओवादियों की मुठभेड़ शाम तक जारी रही। सालभर पहले इसी जवान का भाई क्रॉस फायरिंग में मारा गया था।

पुलिस लाइन में अंतिम सलामी में अंतिम सलामी के दौरान आई जी सुंदरराज पी, एसपी, कलेक्टर सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।