14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल

रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल का पहले दिन बीकानेर में रेजिडेंट चिकित्सकों हड़ताल पीबीएम अस्पताल में पहले दिन 16 नंबर आउटडोर में बड़ी संख्या में दिखाने के लिए पहुंचे लोग सीनियर डॉक्टर ने देखा वहीं दूसरी ओर डॉक्टर की कुर्सी खाली रही फोटो नौशाद अली

2 min read
Google source verification
dentist workers strike

जयपुर में रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल के समर्थन में शनिवार से पीबीएम अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सक भी बेमियादी हड़ताल पर चले गए। इसके चलते पहले दिन ही चिकित्सा व्यवस्था पटरी से उतर गई। वार्डों में रेजिडेंट चिकित्सकों की कुर्सियां खाली रहीं और जांच करने वाले भी गायब रहे। ऐसे में मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल में भीड़ भी ज्यादा रही। फोटो नौशाद अली

dentist workers strike

गंभीर रोगी ही हुए भर्ती हड़ताल के बावजूद आउटडोर में मरीजों की भीड़ रही, हालात को देखते हुए गंभीर रोगियों को ही भर्ती किया गया। उधर सोनोग्राफी, सिटी स्कैन तथा एमआरआई आदि की जांच केवल गंभीर रोगियों की ही हुई। हालांकि, अस्पताल प्रशासन दावा है कि सामान्य दिनों की तरह ही भर्ती-जांच आदि हुई। फोटो नौशाद अली

dentist workers strike

भर्ती रोगियों की ही जांच अस्पताल के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में पहले से ही काम का दबाव अधिक है। जबकि यहां पर रेजिडेंट चिकित्सकों की कमी है। इस वजह से रात तक सिटी स्कैन एवं एमआरआई आदि की जांच की जाती है। हड़ताल के चलते केवल भर्ती मरीजों की ही सोनोग्राफी, सिटी स्कैन एवं एमआरआई की गई। इस विभाग में जांच कार्य का काम रेजिडेंट चिकित्सक ही करते हैं। वरिष्ठ चिकित्सक रिपोर्ट आदि बनाने में ही व्यस्त रहते हैं। जनाना विंग में लगी सोनोग्राफी मशीन पर कोई जांच करने वाला चिकित्सक उपलब्ध नहीं था। यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं को 22 नंबर कक्ष में जांच के लिए भेजा गया। फोटो नौशाद अली

dentist workers strike

चिकित्सक की खाली कुर्सी। फोटो नौशाद अली