16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासन ने पहले बनने दिया, अब उजाड़े आशियाने, देखें तस्वीरें…

बीकानेर. सालों तक नगर निगम और जिला प्रशासन के आंख मूंद कर बैठे रहने का खमियाजा लोगों को बसे-बसाए आशियानों के उजडऩे के रूप में भुगतना पड़ा। नगर निगम ने बुधवार को कई क्षेत्रों में नालों के पास दर्जनों अतिक्रमण ध्वस्त किए। निगम की १२ घंटे चली इस कार्रवाई में दर्जनों आशियाने मलबे में तब्दील हो गए। एक-एक पैसा जोड़कर बनाए आशियानों को मलबे में तब्दील होते देख हर किसी का दिल पसीज गया, लेकिन जिम्मेदार लोकसवेक मुस्कुराते रहे।

3 min read
Google source verification
Encroachment

निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार सुबह ६ बजे से शाम छह बजे तक कार्रवाई की। इस दौरान निगम रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास गली, मेहरों का मोहल्ला, रामदेवमंदिर, गिन्नाणी, पुलिस लाइन रोड, राणीसर बास स्थित नालों के पास अतिक्रमण हटाए। निगम अधिकारियों के अनुसार ७३ चिह्नित अतिक्रमण में पांच दर्जन अतिक्रमण हटाए गए।

Encroachment

निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार सुबह ६ बजे से शाम छह बजे तक कार्रवाई की। इस दौरान निगम रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास गली, मेहरों का मोहल्ला, रामदेवमंदिर, गिन्नाणी, पुलिस लाइन रोड, राणीसर बास स्थित नालों के पास अतिक्रमण हटाए। निगम अधिकारियों के अनुसार ७३ चिह्नित अतिक्रमण में पांच दर्जन अतिक्रमण हटाए गए।

Encroachment

मेहरों का मोहल्ला, रामदेव मंदिर क्षेत्र में लोग निर्धारित नाप से अधिक, पट्टे होने के बाद भी निर्माण ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए रोष जताते रहे। मोहल्लेवासियों की निगम अधिकारियों और पुलिस के जवानों से कई बार कहासुनी हुई।

Encroachment

रामदेव मंदिर गली में आशियाने टूटे तो महिलाएं और युवतियों की आंखों से आंसू निकल पडे़। वे निगम और पुलिस अधिकारियों से घर नहीं उजाडऩे की गुहार लगाती रही, पुलिस लाइन रोड व रानीसर बास में भी कार्रवाई के दौरान महिलाओं की आंखें डबडबा आई।

Encroachment

मेहरों का मोहल्ला, रामदेव मंदिर क्षेत्र में लोग निर्धारित नाप से अधिक, पट्टे होने के बाद भी निर्माण ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए रोष जताते रहे। मोहल्लेवासियों की निगम अधिकारियों और पुलिस के जवानों से कई बार कहासुनी हुई।

Encroachment

रामदेव मंदिर से आगे चौक में अतिक्रमण हटाते समय एक घर की महिला कैलाश देवी की तबीयत बिगड़ गई। महिला कांस्टेबल ने कैलाश देवी को उठाया और उपचार के लिए ले गई। कैलाश देवी के पति चंवर लाल मोदी ने पट्टे की जमीन में निर्माण ध्वस्त करने पर रोष जताया। उनकी पुलिस अधिकारी धरम पूनिया से नोक-झोंक भी हुई।

Encroachment

नगर निगम ने बुधवार को कई क्षेत्रों में नालों के पास दर्जनों अतिक्रमण ध्वस्त किए। निगम की १२ घंटे चली इस कार्रवाई में दर्जनों आशियाने मलबे में तब्दील हो गए। एक-एक पैसा जोड़कर बनाए आशियानों को मलबे में तब्दील होते देख हर किसी का दिल पसीज गया, लेकिन जिम्मेदार लोकसवेक मुस्कुराते रहे।