15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौराहों से गायब गुमटी, खुले आसमान तले रुमाल रख डॺूटी तैनात जवान

तेज गर्मी में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान

2 min read
Google source verification
Ashram police personnel on colleague in high heat

बीकानेर शहर में पिछले कई से गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। पारा 48  डिग्री के पार होने से जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है। तेज गर्मी के बीच ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान गर्मी से बचने के लिए बार बार पानी से मुह धोने के साथ मुंह पर कपड़ा लगाकर ड्यूटी कर रहे है। ऐसे में जरूरत है की कोई भामाशाह आगे आए और इस जवानो को गर्मी से बचने के लिए उपकरण उपलब्ध करवाए। फोटो - नौशाद अली।

Ashram police personnel on colleague in high heat

बीकानेर झुलसाने वाली गर्मी ने सभी का हाल बेहाल कर रखा है। इन हालात में चौक-चौराहों या सड़कों पर डॺूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए यातायात का सुचारु संचालन मुश्किल हो रहा है। हालांकि, गर्मी के कारण सड़कों पर यातायात कम ही रह रहा है फोटो नौशाद अली

Ashram police personnel on colleague in high heat

बीकानेर गर्मी से बचने के लिए सिर पर कपड़ा रखकर यातायात का संचालन करता यातायात पुलिसकर्मी फोटो नौशाद अली

Ashram police personnel on colleague in high heat

बीकानेर गर्मी से बचने के लिए सिर पर कपड़ा रखकर यातायात का संचालन करता यातायात पुलिसकर्मी एवं ठंडा पानी पीकर गर्मी से बचाव करता पुलिसकर्मी।फोटो नौशाद अली